25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

घर में सर्प देखकर रुक गई सांस फिर हुआ ये देखिए वीडियो…

सांप को मारने पूरा मोहल्ला हुआ इकट्ठा, फिर लोगों की बदली राय और बुला लिया सर्प विशेषज्ञ।

Google source verification

कटनी

image

Hitendra Sharma

Jun 28, 2021

कटनी. शहर के इंद्रा नगर,लुहार बस्ती में एक घर में बैठे सर्प को देखकर लोगों की सांस रुक गई। सर्प भी घर के सदस्यों को देख घबराया और कमरे में रखे सामान के पीछे छुप गया। पहले तो लोगों ने उसे मारने की सोती फिर उसे पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ को फोन लगाया ।

एक घर में सर्प की मौजूदगी से आसपास के लोग भी जमा हो गए और सभी एक राय होकर सांप को मारने की योजना बनाने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने सर्प विशेषज्ञ विवेक शर्मा को बुलाने की सलाह दी जिससे सांप निकल भी जाए और उसकी जान भी बच जाए। मौके पर पहुंचे विवेक ने बताया कि इस सांप को आम बोलचाल में घोड़ा पछाड़ सांप भी कहते हैं। यह सांप जहरीला नहीं होता। उन्होने अपील की लोग जीव जंतुओं को मारे नहीं उसकी सूचना दें। विवेक द्वारा यह सेवा कार्य निःशुल्क रूप से किया जाता हैं। वह पिछले काफी दिनों से सक्रिय होकर लोगों और जहरीले जीव जंतुओं की जान बचा रहे हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82af2j